इंडोनेशिया

एक फुटबॉल मैच के दौरान हिंसक हुई भीड़, इस हिंसा में डेढ़ सौ लोगों (150) की मौत हो गई जबकि लगभग 500 लोग घायल हो गए । हालात इतने खराब थे कि स्टेडियम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों को भी अपनी जान बचाकर भागना पड़ा, गुस्साए दर्शकों ने सुरक्षा बलों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ,हालात खराब होते देख इंडोनेशियन आर्मी नेशनल आर्म्ड फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा,आर्मी जवानों ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर कर किसी तरह से स्टेडियम के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला, यह फुटबॉल मैच इंडोनेशिया के एक बड़े स्टेडियम में AREMA FC और PERSEBAYA CLUB के बीच खेला जा रहा था ,पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था, तभी दोनों टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए जिसमें अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 500 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं ,मृतकों में सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल है ।
