मेरा प्रदेश

डॉक्टर समेत परिवार वालों पर उत्पीड़न का मामला दर्ज , ऑडी कार न मिलने पर महिला का शोषण

हल्द्वानी

 

 असिस्टेंट कमिश्नर की बेटी ने अपने डॉक्टर पति समेत ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और नंदोई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है , पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने आरोप लगाया की उसकी शादी 29 जून 2020 को नई दिल्ली निवासी एक डॉक्टर से हुई थी ,उस समय परिवार वालों ने सामर्थ के अनुसार दहेज और उपहार दिए थे लेकिन बाद में डॉक्टर फेमली ने एक करोड़ रुपए और ऑडी कार की डिमांड की , इसका बिरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पति द्वारा अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया ,सास सुसर और परिजन गलत ब्यवहार करने लगे , परिवार की इज्जत के खातिर महिला सब कुछ चुपचाप सहन करती रही , उसके नन्दोई ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कमिश्नर की बेटी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए ससुरालियों पर सख्त कारवाही की मांग की है , पूरे मामले पर कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति, सास, ससुर, चचिया ससुर, नंदोई और ननद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है , कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top