रामनगर

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत रावत जो कि कभी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खासम खास थे , उन्होंने हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव में टिकट दिलवाने के नाम पर रकम वसूलने का आरोप लगाया है , उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टिकट देने के नाम पर हरीश रावत द्वारा भारी रकम वसूली गई है , जिन लोगों को टिकट नहीं मिला वो लोग अब हरीश रावत के चक्कर काट रहे हैं , रंजीत रावत ने कहा कि कुछ ही दिनों में यह पूरा मामला सबके सामने आयेगा , उन्होंने कहा कि हरीश रावत की मनोदशा अब ठीक नहीं है , उनको अब आराम करने की जरूरत है । रंजीत रावत ने कहा कि 5 साल मैंने रामनगर में मेहनत की और एन टाइम पर मुझे सल्ट में चुनाव लड़ने के लिए भेज दिया गया जिस वजह से कांग्रेस को दोनों सीटें हार गयी ।
