मेरा प्रदेश

पशुपालन बिभाग ने आयोजित की पशु प्रदर्शनी, पशुपालन को बढ़ावा देने की अपील

नैनीताल

 

नैनीताल जिले के नथुआ खान (रामगढ़) क्षेत्र में पशुपालन विभाग द्वारा एक विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में पशुपालकों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गयी,हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में भाग ले रहे सबसे उत्तम पशु को चैंपियन पशु का पुरस्कार दिया गया। श्रीमती किरन नेगी नथुआ खान की संकर गाय को चैंपियन पशु घोषित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामगढ़ श्रीमती पुष्पा नेगी द्वारा पशुपालकों को उचित रख रखाव के साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देने की बात कही गई, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जंगपांगी द्वारा पशुपालकों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया गया, कार्यक्रम में डॉ तरुणा वेला, डॉ पंकज, के एन कांडपाल सहित कई विभागीय अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top