हल्द्वानी न्यूज
गौ रक्षक दल द्वारा 28 अप्रैल को सेंट थेरेसा चर्च में प्रतिबंधित मांस परोसे जाने और जिला प्रशासन द्वारा सेम्पल भरे जाने के मामले पर सेंट थेरसा चर्च की तरफ से अपना पक्ष रखा गया है जिसमें फादर ग्रेगरी
मसकरेन्हास ने कहा कि गलत सूचना के आधार पर गौ रक्षक सेवकों द्वारा सेंट थेरसा चर्च की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया जो कि बेहद निंदनीय है, उन्होंने कहा कि सेंट थेरसा चर्च की छवि एक धार्मिक स्थल के रूप में रही है। गौ रक्षकों द्वारा गलत सूचना के आधार पर सप्ताहिक प्रार्थना सभा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से चर्च की जांच पड़ताल करायी गयी, जिससे चर्च की छवि को ठेस पहुंची है और समाज में गलत तर्क पेश कर समाचार फैलाये गए जो की भ्रामक थे जिससे लोगों की भावनायें आहत हुई, समाज में गलत मैसेज फैलाऐ गये जो पूरी तरह निराधार थे। उन्होंने कहा की चर्च के प्रतिनिधियों ने जिले के सभी बड़े अधिकारियों से मुलाक़ात कर इस प्रकरण की जानकारी दी है। किसी भी धर्म के प्रति इस तरह का ब्यवहार निंदनीय है और इसे स्वीकार नही किया जाना चाहिए, कुछ लोगों ने जो अफवाहें फैलाई वो असत्य और निराधार हैं, चर्च में इस तरह की कोई गतिबिधि नही हुई और ना ही भविष्य में ऐसी कोई गतिबिधि होगी जिससे किसी की भी भावनायें आहत हों, उन्होंने सेंट थेरेसा चर्च से लगे अपने स्कूल के अभिभावकों और बच्चों से भी इस अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की, कुछ मीडिया प्लेटफार्मस पर बिना उनका पक्ष जाने खबर लिखें जाने पर उन्होंने कहा की इन खबरों से उनकी भावनायें आहत हुई हैं।
फादर ग्रेग्री ने और क्या क्या कहा आप भी सुनिए…