कुमाऊँ

लालकुआं दुग्ध संघ के जीएम को हटाया गया, ये रहे कारण

नैनीताल

 

लाल कुआं दुग्ध संघ के जीएम निर्भय नारायण सिंह को पद से हटा दिया गया है, नैनीताल जिले के दुग्ध संघ सदस्यों की शिकायत पर जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है, जीएम पर सामान की खरीद फरोख्त और टेंडरों में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे जिसकी जांच कुमाऊं आयुक्त को सौंपी गई थी, जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है, फिलहाल डॉ पी एस नागपाल को जीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जिसके लिए प्रबंध निदेशक दुग्ध संघ जयदीप अरोड़ा ने आदेश जारी कर दिए हैं।
निर्भय नारायण सिंह की जगह अब डेयरी फेडरेशन के प्रबंधक डॉ पीएस नागपाल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जीएम के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चल रही है जांच प्रभावित न हो इसलिए उनको पद से हटाया गया है, 6 महीने पहले उन पर टेंडर और खरीद फरोख्त में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे जिसकी जांच कुमाऊं कमिश्नर कर रहे थे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top