रुड़की में दिमागी बुखार से एक युवती की मौत होने से स्वास्थ्य बिभाग में हड़कंप मचा हुआ है , अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस के अनुसार युवती में दिमागी बुखार के लक्षण मिले हैं , रुड़की के बुग्गावाला बंदरजुड़ एरिया की रहने वाली 24 वर्षीय युवती को तेज बुखार की शिकायत के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था , इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि परिजनों के मुताबिक युवती पिछले 5 दिनों से बुखार से पीड़ित थी उसको तेज बुखार था और वह बेहोशी की हालत में थी उसके शरीर में ऑक्सीजन का लेवल भी काफी कम था , अस्पताल में एडमिट होने के 1 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई , कार्यवाहक सीएमएस ए के मिश्रा के अनुसार युवती में दिमागी बुखार के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं उसकी रिपोर्ट सीएमओ ऑफिस को भेज दी गई है ।
