देहरादून

उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पहले ही पटरी से उतरी हुई है और प्रदेश के कुछ ऐसे अस्पताल है जो आयुष्मान योजना में सम्बद्ध होने पर भी इसे लागू नहीं कर रहे हैं। अस्पतालों की इस मनमानी को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने प्रदेश के तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किया है । यह अस्पताल है देहरादून स्थित अमृतसर आई क्लिनिक ओजीएमसी हॉस्पिटल देहरादून और जीडीआई हॉस्पिटल बाजपुर उधम सिंह नगर । लंबे समय से आयुष्मान योजना को लेकर यह अस्पताल मरीजों के इलाज में आनाकानी कर रहे हैं जिसकी शिकायत लगातार शासन तक पहुंच रहे हैं, आयुष्मान योजना में संबंध होने के बावजूद यह अस्पताल मरीजों को इसका लाभ नहीं दे रहे हैं। मरीजों को इसका लाभ न देने को लेकर इन अस्पतालों को इस योजना से बाहर करने का नोटिस भेजा गया है नोटिस के मुताबिक 1 महीने के बाद इन अस्पतालों की संबद्धता आयुष्मान योजना से स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।
