मेरा प्रदेश

Big breaking – दिल्ली से आ रही यात्री बस ऋषिकेश हाईवे पर पलटी पांच गम्भीर , कई घायल

देहरादून

 

हरिद्वार मार्ग पर लालतप्पड़ के पास दिल्ली से देहरादून आ रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई , हादसे में पांच यात्रियों को चोटें आई हैं, दो की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों को 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स भर्ती किया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला, घायलों को 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स भेजा गया। घायलों में सारिका नेगी 22 वर्ष निवासी टिहरी , मनीषा रावत उम्र 23 वर्ष निवासी देहरादून, अभिजीत उम्र 22 वर्ष निवासी राजस्थान, शिखा निवासी राजपुर देहरादून हैं। बताया जा रहा है कि हादसा चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top