उत्तराखंड/ हल्द्वानी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से रेलवे के अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर स्थानीय लोग अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलन का मूड बना रहे हैं । लोगों का कहना है कि अगर उनके घर उजाले जाते हैं तो उनके पुनर्वास की व्यवस्था सरकार द्वारा क्या की गई है उनके बच्चों के भविष्य को लेकर भी खतरा बना हुआ है सर्दी का मौसम है और ऐसे में यदि यहां पर कार्रवाई की जाती है तो हजारों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों का क्या होगा और वह कहां अपना आशियाना तलाशेगे अतिक्रमणकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश, सपा प्रदेश महासचिव शोएब अहमद तथा अब्दुल मतीन सिद्दीकी मौजूद हैं। गौरतलब है कि बनभूलपुरा क्षेत्र से रेलवे के अतिक्रमण को हटाने के लिए आज से रेलवे द्वारा पिलर तथा लोगों को नोटिस देने का काम शुरू किया जाना था , जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है ।
