देहरादून

नई नई कलाकारी में माहिर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 5 अगस्त से केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं । हरीश रावत, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इसके बाद 7 अगस्त को हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर उपवास पर बैठेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर 7 अगस्त से मुख्यमंत्री आवास के बाहर उपवास पर बैठेंगे और आगे जितने दिन भी वो बैठ सकेंगे उतने दिन बैठेने की कोशिश करेंगे ।
