देहरादून

धार्मिक स्थलों की आड़ में वन भूमि पर अतिक्रमण और कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करने को कहा है जहां पर वन भूमि पर अतिक्रमण करने के बाद धार्मिक स्थल बनाए गए हैं । आपको बता दें कि उत्तराखंड वन भूमि में कब्जों के मामले में देश भर में तीसरे स्थान पर है । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों ने इसकी कवायद शुरू कर दी है और ऐसे स्थलों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है जहां पर वन भूमि पर अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल बनाए गए हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां है कि धार्मिक स्थलों की आड़ में कहीं भी वन भूमि पर अतिक्रमण हैं उनको हटा दिया जाएगा । एक जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में लगभग 10 हजार हेक्टेयर जमीन पर अवैध अतिक्रमण किए गए हैं जिनमें धार्मिक स्थल खेत और मकान बनाए गए हैं ।
