हरिद्वार

हरिद्वार जिला कारागार में 70 कैदीयो के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । जिला कारागार हरिद्वार में 28 और 29 जुलाई को हेपेटाइटिस की जांच के लिए शिविर लगाया गया था , जिसमे 937 कैदियों के कोरोना के सैंपल लिए गए थे । लेकिन आधे कैदियों की कोरोना जांच में 70 कैदी पॉजिटिव पाए गए , सभी पॉजिटिव कैदियों को जेल में आइसोलेट किया गया है । मेला हॉस्पिटल के सीएमएस के मुताबिक अभी और भी कैदियों के पॉजिटिव आने की आशंका है ,सभी कैदी सामान्य हालत में हैं ।
