मेरा प्रदेश

Big breaking – हरिद्वार जेल में फूटा कोरोना बम ,70 कैदी कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार

 

 

हरिद्वार जिला कारागार में 70 कैदीयो के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । जिला कारागार हरिद्वार में 28 और 29 जुलाई को हेपेटाइटिस की जांच के लिए शिविर लगाया गया था , जिसमे 937 कैदियों के कोरोना के सैंपल लिए गए थे । लेकिन आधे कैदियों की कोरोना जांच में 70 कैदी पॉजिटिव पाए गए , सभी पॉजिटिव कैदियों को जेल में आइसोलेट किया गया है । मेला हॉस्पिटल के सीएमएस के मुताबिक अभी और भी कैदियों के पॉजिटिव आने की आशंका है ,सभी कैदी सामान्य हालत में हैं ।

 

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top