देहरादून

रुद्रप्रयाग के नर कोटा में निर्माणाधीन पुल हादसे में सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है , जबकि एक को अटैच किया गया है , सरकार की इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है । 20 जुलाई को नरकोटा में निर्माणाधीन पुल की शर्ट रिंग टूट जाने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी जबकि छह गंभीर रूप से घायल हुए थे , लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु के निर्देश के बाद राजीव शर्मा व रवि कोठियाल को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि अभियंता बलराम मिश्रा को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है । सचिव लोक निर्माण विभाग ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी निर्माण कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए , लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा ।
