देहरादून

उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में हो रही धांधली दिन व दिन सामने आ रही है, वन विभाग की भर्तियां भी अब इस धांधली में शामिल हो गयी हैं, STF टीम को वन दरोगा भर्तियों में अनियमितताएं मिली हैं ।अभ्यर्थियों से हुई पूछताछ में एसटीएफ STF को धांधली में संलिप्त लोगों के जानकारी मिली , सबूतों के आधार पर दो संदिग्धों लक्सर निवासी रविंद्र और खानपुर निवासी प्रशांत को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है । एसटीएफ प्रमुख अजय सिंह के अनुसार इस परीक्षा में अब तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है , लेकिन एसटीएफ को इस घोटाले के भी अहम सुराग मिल गए हैं । ऐसा लगता है इस घोटाले में भी कई लोग शामिल हैं । वन दरोगा भर्ती परीक्षा भी UKSSSC के अंतर्गत ही करवाई गई थी।
