चंपावत

लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच को वाहनों के लिए खोल दिया गया , जिसके बाद वाहन चालको ,यात्रियों व प्रशासन ने राहत की सांस ली है , हालांकि अभी भी पहाड़ी से मलवा गिरना जारी है , टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच शनिवार देर रात से मलबा आने की वजह से बंद हो गया था ,जिस कारण सैकड़ों वाहन व यात्री एनएच में फंस गए थे , एनएच के अधिकारी विवेक सक्सेना ने बताया कि फ़िलहाल एनएच को आज सुबह से वाहनों के लिए खोल दिया गया है लेकिन पहाड़ी से अभी भी रुक रुक कर मलवा गिरना जारी है , जेसीबी मशीनें अभी भी एनएच को साफ करने में जुटी हुई है । एनएच बंद होने से टनकपुर के ककराली गेट से ट्रैफिक डायवर्ट कर वाया हल्द्वानी भेजा गया , ये हाइवे चीन सीमा को जोड़ता है इसके बंद होने से चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ ,धारचूला समेत पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ है ।
