गढ़वाल

ब्रेकिंग न्यूज – टिहरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त , मालवा आने से सड़क बंद एंबुलेंस फंसी प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला

टिहरी

टिहरी जिले में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है कई सड़कें बंद हैं जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही हैं ,टिहरी जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने एक सप्ताह पूर्व सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए थे बाबजूद इसके जिले के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं । टिहरी में सिराई के पास भारी मलबा आने से सुबह से सड़क बंद है जिसमें एक एम्बुलेंस भी फंसी हुई है । एम्बुलेंस में एक गर्भवती महिला भी है जिसे लम्ब गांव से जिला चिकित्सालय नई टिहरी रेफर किया गया था । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है लेकिन उसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं महिला धारा मंडल के कफ़लोंग गांव की रहने वाली है ,स्थानीय लोगों द्वारा जब जिलाधिकारी को फोन कर जानकारी दी गयी तब जाकर जिला प्रशासन हरकत में आया है और अब जेसीबी की मदद से बंद सड़क मार्ग को खोलने का काम चल रहा है ।

 

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top