नई दिल्ली/ देहरादून

कोरोना संक्रमण एक बार फिर से विश्व के कई देशों में लोगों की नींद उड़ा रहा है, चीन समेत कई देश संक्रमण की चपेट में फिर से आ चुके हैं जिसके बाद केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है । एडवाइजरी में सभी राज्यों को संक्रमण और वायरस के म्यूटेशन पर नजर रखने को कहा गया है ।
उत्तराखंड में भी कोविड नियमों का पालन करने के लिए अपील की गई है, स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार की ओर से उत्तराखंड के सभी जिलों के सीएमओ को अलर्ट रहने और कोविड-19 मरीजों के सैंपल की जांच करने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने राज्य के सभी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है और मास्क, सैनिटाइजेशन और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से किए जाने को कहा है।
