पिथौरागढ़

आदि कैलाश यात्रा के दौरान गूंजी में एक महिला श्रद्धालु की हृदय गति रुकने से मौत हो गई ,महिला महाराष्ट्र से अपने परिजनों के साथ आदि कैलाश यात्रा के लिए आई हुई थी , जानकारी के मुताबिक आदि कैलाश दर्शन के बाद वापसी के दौरान शीतल कदम पत्नी रमेश कदम पुणे महाराष्ट्र की हृदय गति रुकने से मौत हो गई ,महिला के पार्थिव शरीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया गया जहां से मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया गया , महिला आदि कैलाश यात्रा के ग्यारहवें दल में शामिल थी ।
