देहरादून

देहरादून के सरखेत में बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा है , नदी के तेज बहाव में एक पुल भी बह गया । पानी के तेज बहाव के साथ आया मलवा कई घरों में घुस गया , आपदा ग्रस्त लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है ,
SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं । पानी और मलुवे से कई घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा है , भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आपदा ग्रस्त मालदेवता क्षेत्रों के दौरे पर हैं ।देहरादून के मालदेवता में बादल फटने की वजह से 9 लोग लापता जबकि 5 घायल हैं ।
34 मकान क्षतिग्रस्त घोषित किए गए हैं जबकि 38 पशुओं के बहने की सूचना है ।
वही टिहरी में बादल फटने की वजह से 01 महिला की मौत हो गई है जबकि 7 लोग लापता हैं ।
पौड़ी गढ़वाल के यम्केश्वर ब्लॉक में बादल फटने की वजह से 1 महिला की मौत की खबर है।
