कुमाऊँ

दुःसाहस – जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर पर तीमारदार ने तानी चप्पल ,पुलिस ने मामला दर्ज किया

रुद्रपुर

 

जिला अस्पताल में देर रात महिला डॉक्टर के साथ एक तीमारदार महिला ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली ,महिला गाली गलौच करती हुई मारपीट पर उतारू हो गई । जानकारी के मुताबिक महिला डॉक्टर देर रात अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए राउंड पर थी कि तभी उन्होंने मरीजों के साथ आए तीमारदारों की भीड़ को समझाने की कोशिश की । इस पर एक महिला तीमारदार डॉक्टर से उलझ गई और मारपीट पर उतारू हो गई जब डॉक्टर व अन्य स्टाफ नर्सिंग रूम में वापस चले गए तो यह महिला वही जा पहुंची और चप्पल उतार कर महिला डॉक्टर पर हमलावर हो गई , अस्पताल के अन्य स्टाफ ने किसी तरह महिला डॉक्टर को बचाया । जिला अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशा ने काजल नाम के मरीज की तीमारदार महिला मुन्नी देवी के खिलाफ पुलिस को एक तहरीर दी है जिसके आधार पर महिला तीमारदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।

 

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top