कुमाऊँ

जिलाधिकारी ने PMGSY के लापरवाह अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, नवंबर माह तक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, हर दिन के कार्यों की रिपोर्ट DM को देनी होगी

नैनीताल

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत पीएमजीएसवाई द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित की गई सड़कों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली गई। लक्ष्य के सापेक्ष अत्यंत न्यून प्रगति पर जिलाधिकारी ने तीनों डिवीजनों के अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए नवम्बर माह तक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करने हेतु निर्देश दिए। भौतिक प्रगति में तेजी के लिए विभाग को कार्ययोजना बनाकर प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करते उसी के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में अधिशासी अभियंता पी एम जे एस वाई ज्योलीकोट द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग के तीनों डिविजनों द्वारा वार्षिक लक्ष्य 69.3km के सापेक्ष माह अगस्त तक 4.95 कि मी सड़क का निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा विभाग की इस अल्प प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई। विभाग द्वारा अप्रैल से जुलाई मध्य तक सड़क बनाने हेतु उपयुक्त समय में भी लापरवाही से किए गए कार्य के कारण विभाग को डी श्रेणी प्राप्त हुई है जिसके कारण राज्य स्तर पर भी जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है, इसपर जिलाधिकारी ने विभाग को आगामी सर्दियों के मौसम एवम भावी चुनावों में कार्मिकों की ड्यूटी लगने से कार्य प्रभावित होने की संभावना के दृष्टिगत तत्काल योजना बनाकर माह नवंबर तक A श्रेणी अर्जित किए जाने के निर्देश दिये। बैठक में अधिशासी अभियंता pmgsy ज्योलीकोट मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता pmgsy काठगोदाम मीना भट्ट, अपर सांख्यकीय अधिकारी कमल सिंह मेहरा व आदि मौजूद थे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top