हल्द्वानी
हल्द्वानी के बीजेपी कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री के बेहद करीबी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और एक भाजपा कार्यकर्ता के बीच झड़प के बाद मारपीट हो गई, मारपीट का यह मामला तेजी से सोशल मीडिया में छाया हुआ है। इस घटनाक्रम पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू का कहना है कि उनके साथ अभद्रता करने वाला व्यक्ति उनको मैसेज भेजकर बार बार उनको धमका रहा था। हल्द्वानी में बीजेपी के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और कार्यकर्ता के बीच हाथापाई की खबर आग की तरह तेजी से फैल रही है,
बीजेपी के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और उन्हीं के मित्र एवं पार्टी के कार्यकर्ता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, फिलहाल मुखानी थाना पुलिस की एक टीम भी बीजेपी कार्यालय पहुंची है , घटना के बाद भाजपा के तमाम कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं , मारपीट करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता गोविंद सिंह टाकुली को फिलहाल पुलिस टीम अपने साथ ले गयी है।