मेरा प्रदेश

चारधाम यात्रा में फर्जी ट्रैवल एजेंट सक्रिय , यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

हरिद्वार

 

 उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत होने के साथ ही फर्जी ट्रैवल एजेंट भी सक्रिय हैं , हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों ने अवैध तरीके से चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं को ले जा रही तीन गाड़ियों को पकड़ लिया , इस दौरान मुंबई से आए श्रद्धालु में से एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई , महिला की तबियत बिगड़ने के बाद श्रद्धालुओं और ट्रैवल कारोबारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई , मौके पर पहुंची हरिद्वार की एआरटीओ ने गाडियों का चालान कर दिया। ट्रैवल कारोबारियों ने आरोप लगाया कि फर्जी ट्रैवल एजेंटों के सक्रिय होने से हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और इसमें परिवहन विभाग की भी मिली भगत है। हालांकि महिला श्रद्धालुओं की तबीयत में सुधार होने के बाद सभी श्रद्धालु गाड़ी में बैठकर चार धाम को रवाना हो गए।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top