उत्तराखंड /हरिद्वार

हरिद्वार में एक गुस्सैल बाप ने अपने बेटे पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए गनीमत रही कि बेटा सुरक्षित है, बेटे पर लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चलाने वाले बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता देवेंद्र किसी महिला से फोन पर बात कर रहे थे। जब उसने पिता को ऐसा करने से मना किया तो उसके पिता आग बबूला हो गए और उन्होंने लाइसेंसी पिस्तौल से उस पर तीन फायर झोंक दिए गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने पिस्तौल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है।
