Dehradun news

देहरादून के जीएमएस रोड के पास मोहित विहार में बदमाशों ने एक महिला से घर में घुसकर चाकू की नोक पर लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया है। इस घटना में महिला के 7 लाख के ज्वैलरी समेत ₹50000 नगद की लूट हुई है, महिला उरेडा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात नम्रता बोहरा जब बाथरूम जाने के लिए देर रात को उठी, तभी घर में घुसे एक बदमाश ने उसके गले पर चाकू रखा और उसके घर में रखे ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गया, महिला के मुताबिक बदमाश के साथ तीन और लोग भी बाहर गाड़ी में बैठे हुए थे,महिला को आशंका है कि बदमाश पहले से ही उसके घर के अंदर मौजूद था और जब तक वह कुछ समझ पाती बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर चलता बना, मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और पुलिस घटना के खुलाशे लिए जाँच में जुटी हुई है, पूरे क्षेत्र के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है, लूट की इस घटना के बाद पूरे राजधानी क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
