नई दिल्ली

केंद्र सरकार ने महंगाई से हलकान जनता को थोड़ी सी राहत दी है , सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती करने का फैसला किया है ,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद ट्वीट करते हुए बताया है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये की कटौती की जाएगी और डीजल पर 7 रुपये उत्पाद शुल्क घटाया जाएगा। एक्साइज ड्यूटी में भी कटौती की गई है । इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी , इसके अलावा घरेलू गैस पर ₹200 की कटौती की बात कही गयी है। नए दाम आज रात से प्रभावी हो जाएंगे ।
