मेरा प्रदेश

वन विभाग का ऑपरेशन मानसून जंगलों को बचाने की कवायद

हल्द्वानी

 

मानसून को को देखते हुए वन विभाग ने वन गश्ती दलों को अलर्ट कर दिया है, मिशन को नाम दिया गया है “ऑपरेशन मानसून” जो 15 जून से शुरू हो चुका है, हर रेंज में फॉरेस्ट टीम जंगल मे संयुक्त कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं। वेस्टर्न सर्कल के 5 वन प्रभागों के काफी सवेदनशील होने के वजह से यहाँ वन्य जीव तस्कर बड़े आपराधिक घटनाओ को अंजाम देने की कोशिश में जुटे रहते हैं, बरसात के दिनों में जंगलों में सड़कें टूटने, नदियों में पानी आने और झाड़ियां उगने से जंगल घना होने से गश्त करना काफी मुश्किल भरा हो रहा है, बारिश का मौसम तस्करो के लिए अनुकूल होने की वजह से कई कुख्यात गिरोह फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं और पिछले सालो में कई गिरोह ने इसका फायदा उठाया भी है, वन विभाग ने ऐसी हालातो से निपटने के लिए ऑपरेशन मानसून शुरू कर दिया है , जिसके तहत जंगलों में गश्त तेज करते हुए अतिरिक्त व्यवस्था कर दी है, जंगलो में हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, जंगलों में गश्त तेज करने और हर समय चौकस रहने के लिए विभाग के रेंजर लगातार वायरलेस से वन चौकियों से संपर्क में हैं। मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं प्रसन्न कुमार पात्रों के मुताबिक मानसून के दिनों में जंगल में गश्त करना बेहद मुश्किल भरा होता है लिहाजा कॉर्बेट में तो हाथियों के द्वारा गश्त की जा रही है इसके अलावा अन्य घने जंगलों में सूचना तंत्र को भी मजबूत किया जा रहा है, मुख्य वन संरक्षक कुमाऊ ने सभी वन अधिकारियों को मानसून के दौरान अलर्ट रहने और पैनी गश्त करने के निर्देश दिए हैँ ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top