मेरा प्रदेश

दिल्ली से कार चुरा कर बेचने निकले शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े

उत्तराखंड /लालकुआं 

 

दिल्ली से कार चुराकर उसे अल्मोड़ा बेचने जा रहे दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, हल्दुचौड के सुभाष नगर क्षेत्र से पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है, जानकारी के मुताबिक पुलिस चेकिंग के दौरान जब दिल्ली नम्बर की कार को रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने वहां से भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा, पूछताछ में पता चला कि दोनों ने यह कहा 16 फरवरी को दिल्ली के द्वारका इलाके से चोरी की थी, कार सीमा देवी के नाम से रजिस्टर्ड है जिसकी चोरी की सूचना बिंदापुर थाने में दर्ज है, पकड़े गए बदमाश उत्तम नगर दिल्ली का नरेश चौहान और उत्तराखंड सोमेश्वर चनौदा निवासी हेमंत बिष्ट है, पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह कारण उसने उन्होंने दिल्ली से चुराई थी और इसे अल्मोड़ा में किसी को बेचने जा रहे थे, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top