चमोली

थराली में समाजसेवी रमेश थपलियाल ने एक अनूठी पहल की है उन्होंने सड़कों तथा बाजारों में घूमने वाले आवारा जानवरो को दुर्घटना से बचाने के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाने शुरू किए हैं जो इन बेजुबानों के लिए कारगर साबित होगा , ,दरअसल समाजसेवी रमेश थपलियाल ने नगर पंचायत थराली और पशुपालन विभाग के सहयोग से थराली क्षेत्र में बाजारों में घूम रहे आवारा जानवरो ,गाय ,बैल ,और कुत्तों को रात्रि के समय वाहन से होने वाली दुर्घटना से बचाने के लिए यह पहल की हैं । समाजसेवी रमेश का कहना है की देहरादून निवासी हितेश कुनियाल ने सोशल मीडिया पर आए दिन आवारा पशुओं की दुर्घटना की खबरो के बाद उनसे संपर्क किया ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से इन जानवरों को बचाया जा सके , उनकी संस्था ने थराली नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं की गणना के बाद रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाने का काम शुरू किया है , आबारा घूमने वाले हर जानवर को यह उपकरण लगाया जाएगा ।
