गढ़वाल

समाजसेवी की शानदार पहल , आबारा जानवरो की सुरक्षा का उठाया बीड़ा !

चमोली

थराली में समाजसेवी रमेश थपलियाल ने एक अनूठी पहल की है उन्होंने सड़कों तथा बाजारों में घूमने वाले आवारा जानवरो को दुर्घटना से बचाने के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाने शुरू किए हैं जो इन बेजुबानों के लिए कारगर साबित होगा , ,दरअसल समाजसेवी रमेश थपलियाल ने नगर पंचायत थराली और पशुपालन विभाग के सहयोग से थराली क्षेत्र में बाजारों में घूम रहे आवारा जानवरो ,गाय ,बैल ,और कुत्तों को रात्रि के समय वाहन से होने वाली दुर्घटना से बचाने के लिए यह पहल की हैं । समाजसेवी रमेश का कहना है की देहरादून निवासी हितेश कुनियाल ने सोशल मीडिया पर आए दिन आवारा पशुओं की दुर्घटना की खबरो के बाद उनसे संपर्क किया ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से इन जानवरों को बचाया जा सके ,  उनकी संस्था ने थराली नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं की गणना के बाद रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाने का काम शुरू किया है , आबारा घूमने वाले हर जानवर को यह उपकरण लगाया जाएगा ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top