गढ़वाल

देहरादून की रहने वाली सगी बहनों का कारनामा ,आप भी हो जाएंगे हैरान !

देहरादून

राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ,देहरादून में पुलिस ने दो सगी बहनों को नशे के कारोबार में लिप्त पाया है दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,आरोपी लड़कियों के पास से एक स्कूटी 150 ग्राम चरस व 320 नशे की गोलियां बरामद की गई है ,दोनों युवतियां सरस्वती विहार नेहरू कॉलोनी देहरादून की रहने वाली हैं , लड़कियां कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही थी प्रीति और स्वाति दोनों सगी बहनें है उनके पिता कोरियर कम्पनी चलते हैं और यह दोनों उसी की आड़ में नशे का कारोबार कर रही थी उनके पास से नशे की खेप के साथ ही एक स्कूटी UK 07 – BU 1897 भी बरामद की गई है , पुलिस लड़कियों से पूछताछ कर रही है ,नशे के खिलाफ राजधानी में पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top