हल्द्वानी के दमवाढूंगा में कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय चंद्र उर्फ पप्पू के नेतृत्व में पांच सौ से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण ली , विजय चंद के आवास पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इससे लगता है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने खेमें को मजबूत करने में जुट गई है ।कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश भी मौके पर मौजूद रहे, कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय चंद्र उर्फ पप्पू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि परिवर्तन यात्रा के बाद से लगातार हल्द्वानी के साथ ही पूरे कुमाऊं में कांग्रेस का ग्राफ तेजी के साथ बड़ा है। लोग अपने को बीजेपी से छला हुआ महसूस कर रहे हैं और अब उनके द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की गई, यह वह लोग हैं जो बीजेपी सहित कई अन्य राजनीतिक दलों में पहले सदस्य थे। कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय चंद्र ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यही लोग कांग्रेस की ताकत बनकर भाजपा को हराने का काम करेंगे। हल्द्वानी विधानसभा सीट कांग्रेस की झोली में देंगे।वहीं हल्द्वानी विधानसभा सीट से कॉंग्रेस के मजबूत दावेदार सुमित ह्रदयेश ने सभी लोगों का कॉंग्रेस जॉइन करने पर आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी , आपको बता दें कि विजय चंद्र उर्फ पप्पू भी गंगोलीहाट विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें हैं, विजय चंद गंगोलीहाट के गाँव गवासिकोट के रहने वाले हैं , जिसके चलते उनकी दावेदारी बहुत मजबूत है ।
