मेरा प्रदेश

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे पिंडारी ग्लेशियर रूट के अंतिम गांव , दिये जनसमस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश

उत्तराखंड / बागेश्वर

 

बागेश्वर जिले के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिले के सीमांत क्षेत्रों का दौरा किया। अपने भृमण के दौरान वो पिण्डारी ग्लेशियर क्षेत्र के अन्तिम गॉव खाती पहुॅचे। जहां कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने जिलाधिकारी बागेश्वर रीना जोशी के साथ मिलकर मल्ला दानपुर के क्षेत्रवासियों की जन समस्यायें सुनी व क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने हेतु सुझाव भी मांगे। बागेश्वर जिले के पिण्डारी गिलेशियर रूट निरीक्षण के दौरान कमिश्नर रावत ने लोक निर्माण विभाग को खाती से पिण्डारी तक मोटर मार्ग और पैदल मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त है, उसे ठीक करने के निर्देश दिए है, साथ ही जिलाधिकारी बागेश्वर रीना जोशी को संचार व्यवस्था को सुचारू करने व खाती पिण्डारी मार्ग पर पेयजल व शौचालय व्यवस्था किये जाने, सुन्दरढुंगा ट्रेक के रूट की मरम्मत, नये ट्रैक रूट विकसित करने के साथ ही इण्टर कालेज खाती में नियमित प्रधानाचार्य नियुक्त करने व शिक्षकों की तैनाती कराने के भी निर्देश दिए ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top