कुमाऊँ

बैंक कर्मियों ने वृक्षारोपण कर मनाया हरेला पर्व , लोगों से अपील प्रकृति को बचाने में दें अपना योगदान

हल्द्वानी

 

देवभूमि उत्तराखंड के पावन लोक पर्व हरेला के अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के हल्द्वानी क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्र प्रमुख गौरव कुमार व उप क्षेत्र प्रमुख कमलेश बर्गली व अन्य स्टाफ ने कमलुंगाजा स्थित डीएवी स्कूल मे उनके स्टाफ के साथ मिलकर वृक्षारोपण करके हरेला पर्व मनाया और अपनी ओर से सभी लोगों को लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी है..इस अवसर पर श्री गौरव कुमार ने कहा कि हरेला उत्तराखंड का मुख्य लोक पर्व है और हम लोग हिमालय राज्य के रहने वाले हैं लिहाजा राज्य के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दें, श्री कमलेश बर्गली में भी राज्य वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के पर्यावरण को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि वृक्षारोपण ज्यादा से ज्यादा किया जाए और आने वाली पीढ़ी को इसका फायदा मिल सके ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top