नैनीताल

रामनगर में बरसाती नाले उफान पर हैं बाबजूद इसके लोग जान हथेली पर लेकर सड़क पार करने की कोशिश कर रहे हैं , सोमवार देर रात हुई तेज बारिश से रामनगर के धनगढ़ी नाले का जलस्तर बढ़ा हुआ है , मंगलवार सुबह रामनगर से अल्मोड़ा कार में सवार होकर जा रहे चार शिक्षकों की कार धनगढ़ी नाले में बह गयी , कार को बहता देख आसपास के लोगों ने नाले के तेज बहाव में बह रहे शिक्षकों को बहार निकला ।
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार सुबह काशीपुर निवासी आयुषी ग्रोवर, दुर्गा पूरी निवासी , सुरेश चंद्र जोशी और कोटद्वार निवासी देवकी रावत और विमला शर्मा कार संख्या UK19 A 3215 से अल्मोड़ा जा रहे थे ,इस दौरान उनकी कार धनगढ़ी नाले में बह गयी ,गनीमत रही की कोई जनहानि नही हुई , स्थानीय लोगों की मदद से चारों शिक्षकों को बचा लिया गया है।
