कुमाऊँ

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल का किया मुवायना , अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश ,30 दिसम्बर को हल्द्वानी में है प्रधानमंत्री की जनसभा !

हल्द्वानी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी मे जनसभा के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनप्रतिनिधियों एंव अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल एमबी इण्टर कालेज में की व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया , उन्होने कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री हल्द्वानी भम्रण के दौरान हजारों करोड की योजनाओं का शिलान्यास एंव लोकापर्ण करेगे , निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने प्रधानमंत्री की जनसभा हेतु की जा रही व्यवस्थाओं एंव सुरक्षा आदि की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री यतीश्वरानन्द, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, महापौर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, संगठन मंत्री अजय कुमार,प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट,प्रकाश हर्बोला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, महामंत्री प्रकाश जनौटी, प्रदेश प्रक्वता प्रकाश रावत सहित मण्डलायुक्त दीपक रावत, डीआईजी निलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी आदि मौजूद थे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top