कुमाऊँ

हल्द्वानी – अग्निपथ योजना का बिरोध , बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियाँ

हल्द्वानी

 

 केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी भारी विरोध हो रहा है। उत्तराखंड एक सैन्य बाहुल्य राज्य है। वर्तमान समय में देश की थल सेना, जल सेना और वायु सेना में उत्तराखंड के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है, लेकिन केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना ने सेना भर्ती होकर देश के लिए कुछ कर गुजरने का सपना देख रहे युवाओं के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सेना में भर्ती का सपना संजोए युवाओं को अब अग्निपथ योजना के माध्यम से रखे जाने को लेकर कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नैनीताल रोड पर जाम लगा दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी । भारी संख्या में पहुंचे पुलिस फोर्स ने युवाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन युवा किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं हुए , तभी आपा खोते हुए वर्दीधारी निहत्थे युवाओं पर टूट पड़े और बेरोजगार युवाओं पर जमकर लाठी चार्ज कर दिया , कई युवाओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top