कुमाऊँ

आपदा के बाद हल्द्वानी में पीने के पानी की भारी किल्लत

हल्द्वानी

पिछले दिनों आई भारी बारिश और आपदा के चलते हल्द्वानी में पानी का संकट गहरा गया है , गोला नदी में सिल्ट आने की वजह से सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है जिस वजह से पीने के पानी की भारी किल्लत है ,गोला नदी में 90,000 क्यूसेक पानी आया था जिसमें बड़े-बड़े बोल्डर और भारी मात्रा में सिल्ट आया था , कई जगह पाइपलाइन भी ध्वस्त हुई हैं ऐसे में पानी का संकट गहरा गया है ,पेय जल संस्थान टैंकरों के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाने का काम कर रहा है ,  नलकूप के जरिए रोजाना 50 से 100 टैंकर पानी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है लेकिन यह भी नाकाफी साबित हो रहा है पेय जल संस्थान के अधिकारियों के मुताबिक गोला नदी में सिल्ट की समस्या कब तक रहेगी यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन त्यौहारी सीजन में लोगों को पानी उपलब्ध कराना पेयजल संस्थान की जिम्मेदारी है , जिसे रोस्टिंग सिस्टम के जरिए ठीक किया जाएगा ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top