कुमाऊँ

गंगोलीहाट में सरकार आपके द्वार के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन , सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास

गंगोलीहाट

 

गंगोलीहाट के खिरमाडे में क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा द्वारा सरकार आपके द्वार के तहत बहुउद्देश्य शिविर का आयोजन किया गया , शिविर में उप जिला अधिकारी सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे , इस बहुउद्देश्य शिविर में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया, साथ ही विकलांग कार्ड, विधवा पेंशन , पीएम किसान सम्मान , आय प्रमाण पत्र सहित दर्जनों कार्य मौक़े पर ही किये गए । इस शिविर के जरिये “सरकार आपके द्वार” मनसा को साकार किया गया। इस शिविर मे उपजिलाधिकारी और विधायक फ़क़ीर राम टम्टा द्वारा हर घर तिरंगा लगाने की भी सभी क्षेत्र वासियो से अपील की , और 13 अगस्त से 15अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की । साथ ही विधायक फकीर राम टम्टा द्वारा विकास कार्यों  में तेजी लाने के निर्देश भी सभी विभागिय अधिकारियों को दिए गए ।
इस कार्यक्रम मे बीजेपी के ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष नवीन मेहरा , कुंदन भंडारी, टुंडाचौड़ा से गोविन्द सिंह, प्रधान मुकेश जोशी और पुष्कार बोहरा नंदन सिंह बोहरा सर्बजीत राम मौजूद रहे ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top