हल्द्वानी

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष तारा जोशी, नैनीताल जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य विनोद कांडपाल ने आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से कैंप कार्यालय हल्द्वानी में मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से पत्रकार की समस्याओं के संदर्भ में वार्ता की।
प्रदेश उपाध्यक्ष तारा जोशी और जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट ने समस्त मीडिया कर्मियों को कोरोना टीकाकरण की बूस्टर डोज लगाने हेतू अलग से कैंप लगाने के लिए आग्रह किया, जिसे कुमाऊं कमिश्नर ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा की मीडियाकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर कोरोना काल में काम करते रहे, लिहाजा उनके वैक्सीनेशन को प्राथमिकता से लिया जाएगा और जल्द से जल्द अलग से बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था की जाएगी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का आभार व्यक्त किया।
