हल्द्वानी

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त मतदाताओं राजनैतिक दलों , मतदान प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों अधिकारियों, मीडिया बन्धुओं, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जनपद में मतदान का कार्य निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन की ओर से सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। जनपद नैनीताल का मतदान लगभग 65 प्रतिशत रहा। एमबी डिग्री कॉलेज में पोलिंग पार्टियों का आना शुरू हो गया है।
