कुमाऊँ

अंधेरगर्दी – गधेरे (पहाड़ी नाले) में मिले कक्षा 6 से 8 तक की किताबों के बंडल , अब हुए जांच के आदेश

चंपावत

 

चंपावत जिले के पाटी विकासखंड में गधेरे (पहाड़ी नाला) में किताबों के बंडल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने इस मामले पर जांच के आदेश दिए हैं , पाटी विकासखंड के एक गधेरे में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की कोर्स कि किताबें जो छात्रों को मुफ्त में बांटी जानी थी उनके बंडल बरामद हुए थे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद वहां से किताबों के बंडल बरामद हुए थे इससे पहले कोर्स की किताबें छात्रों तक समय पर न पहुंचने पर उत्तराखंड के डीजी एजुकेशन बंशीधर तिवारी ने 600 से अधिक अध्यापकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके ठीक बाद किताबों के बंडल गधेरे में मिलने से शिक्षा विभाग में हड़कंप है और आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करने में जुटे हुए हैं,अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर ब्यास ने चंपावत जिले का दौरा करने के बाद इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए हैं। कक्षा 6 से 8 तक की किताबों के बंडल गधेरे में कैसे पहुंचे इस बात की जांच की जा रही है। सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ तब जाकर शिक्षा विभाग को इस मामले की खबर लगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top