हल्द्वानी

बारिश के बाद लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है , और सड़क किनारे रह रहे लोगों का जीना दूभर होता जा रहा है , ऐसे में कई लोग बेसहारा और असहाय लोगों को रात में कंबल उड़ाने , बांटने का काम कर रहे हैं , देर रात नैनीताल जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल की पत्नी सोनिया गर्ब्याल भी सड़क किनारे रात बिता रहे बेसहारा असहाय लोगों की मदद को निकली उन्होंने बेस अस्पताल , कालाढूंगी चौराहा , मेन बाजार ,रेलवे स्टेशन , रोडवेज स्टेशन ,समेत कई जगहों पर कंबल वितरित किए उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह भी मौजूद रहीं , कम्बल पाकर लोगों ने दी दुआएं ।
