उत्तराखंड में आज से कक्षा 9 से 12 तक की स्कूल खुलने जा रहे हैं लिहाजा कोविड-19 के दौरान स्कूल प्रबंधन के लिए चुनौती काफी बढ़ गई है, स्कूलों के खुलने पर डीएम नैनीताल धिराज गर्ब्याल ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी और चुनौतियां काफी बढ़ गई है, स्कूल में कोविड-19 का पालन कराना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी, हालांकि जिला प्रशासन स्कूलों में रेंडम सेंपलिंग कराने पर भी विचार कर रहा है, यही नहीं कोशिश यह भी की जा रही है कि डॉक्टर्स की एक टीम हर 10 से 15 दिन के भीतर हर स्कूल में जाकर बच्चों का परीक्षण करें जिससे आने वाले किसी भी खतरे से बच्चों को बचाया जा सके और उनकी पढ़ाई जारी रखी जा सके।

