कुमाऊँ

पैसा न लौटने पर प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी के दो डायरेक्टरों पर मुकदमा

हल्द्वानी

 

प्राइवेट फाइनेंस कंपनी खोलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का एक मामला हल्द्वानी में सामने आया है , 2019 में मानस म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड कंपनी में कई लोगों ने पैसे जमा करवाए थे जिसमें से कुछ लोगों के पैसे नहीं लौटाए जा रहे हैं , जबकि उनकी आईडी और एफडी की मियाद पूरी हो चुकी है । आरटीओ रोड सत्या बिहार की रहने वाली दीपा की शिकायत के बाद कंपनी के 2 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है , महिला की शिकायत है कि उसने फाइनेंस कंपनी में 5 लाख की एफडी की थी जबकि महिला के एक अन्य रिश्तेदार द्वारा इसी फाइनेंस कंपनी में एक आईडी खोली गई थी लेकिन कंपनी अब इनके पैसे नहीं लौटा रही है , महिला की शिकायत के बाद मुखानी पुलिस थाने में फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर चन्दन सिंह और मुख्य डायरेक्टर नितिन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top