कुमाऊँ

लालकुआं सीट मौत का कुआं साबित होगी – विजय बहुगुणा

हल्द्वानी

 पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने हरीश रावत पर जबरदस्त जुबानी हमला बोला , विजय बहुगुणा ने कहा कि जिस लालकुआं सीट को हरीश रावत आसान समझ रहे हैं और चुनाव लड़ रहे हैं  राजनीति के लिहाज से यह उनके लिए मौत का कुआं साबित होगा , उन्होंने कहा कि लालकुआं में परिणाम बीजेपी के पक्ष में जाएगा हरीश रावत पर तीखा हमला बोलते हुए विजय बहुगुणा ने कहा कि 2017 में हरीश रावत मुख्यमंत्री रहते दो-दो सीटों से हार गए और अगर उनमें इतनी हिम्मत होती तो वह फिर उसी सीट से चुनाव लड़ते जिन सीटों से वह चुनाव हारे थे , इसलिए लालकुआं विधानसभा सीट पर हरीश रावत का चुनाव लड़ना उनके राजनीतिक भविष्य के लिए मौत का कुआं साबित होगा । इससे पहले विजय बहुगुणा ने बीजेपी से बागी हुए नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वह निर्दलीय चुनाव न लड़ें, क्योंकि पार्टी का हित सर्वोपरि है , इसलिए जो बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं वे राज्य के हित में फैसला लें और बीजेपी के लिए एकजुट होकर काम करें, क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है और उत्तराखंड के विकास के लिए हम को केंद्र सरकार से तालमेल चाहिए ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top