हरिद्वार

कभी-कभी दोस्ती करना भी इंसान को बहुत भारी साबित होता है ऐसा ही एक वाक्य हरिद्वार में हुआ है, जहां पर दोस्त द्वारा अपनी बारात में दूसरे दोस्त को ना ले जाने की वजह से कोर्ट का नोटिस भेजा गया है, हरिद्वार कनखल क्षेत्र के रहने वाले दो युवक चंद्रशेखर और रवि आपस में अच्छे दोस्त हैं,रवि की शादी यूपी के धामपुर में तय हुई और चंद्रशेखर ने शादी के लिए की गयी तैयारीयों में रवि का पूरा साथ दिया, बारात में जाने वाले बारातियों की लिस्ट, शादी के कार्ड आदि बांटने का काम भी चंद्रशेखर ने ही किया। लेकिन ठीक शादी वाले दिन दूल्हे रवि ने चंद्रशेखर समेत कई लोगों को बारात में ले जाने से मना कर दिया, जिससे आहत चंद्रशेखर ने वकील के माध्यम से रवि को कोर्ट का नोटिस भेजा है, नोटिस में लिखा गया है कि दूल्हे को इस बात के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ेगी ₹50 लाख का हर्जाना देना होगा और ऐसा न करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, चंद्रशेखर का मानना है कि दूल्हे द्वारा अपनी बारात में ना ले जाने से उसे गहरा मानसिक आघात लगा है। यह बारात 23 जून 2022 को हरिद्वार से धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश गयी थी।
