मेरा प्रदेश

यहां कट्टों में भरकर गड्ढे में दबा दी गयी लाखों की सरकारी दवाइयां

उत्तराखंड/हरिद्वार

 

 

एक तरफ लोग अस्पतालों में दवाइयों के चक्कर में भटकते फिर रहे हैं तो वही हरिद्वार से दवाइयों को गड्ढे में डालने का मामला सामने आया है । हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में सरकारी दवाइयों को कट्टों में भरकर गड्ढों में दबा दिया गया, इस बात की सूचना किसी व्यक्ति ने हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को दी की बैरागी कैम्प के पास दवाइयां गड्ढे में दबाई गयी हैं, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीएम समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों को मौके पर भेजा गया और जेसीबी से मिट्टी हटाकर गड्ढे में दबी दवाइयों को बाहर निकाला गया, ये दबाइयां केप्सूल, गोली, सिरप के रूप में हैं , दवाइयां 40 कट्टों में भरकर रखी गई थी, अधिकतर दवाइयों की एक्सपायरी 2024 तक की है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top