उत्तराखंड/नैनीताल।
नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की चलती कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। हादसे में कार सवार पति पत्नी की जान बाल बाल बची।
जानकारी के मुताबिक देर शाम रामपुर निवासी मुस्तफा अपनी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने जा रहे थे। बजून के पास अचानक कार में धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते कार में आग लग गई। सूचना के बाद दमकल की टीम ने मौके पर जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक कार बुरी तरह जल गयी ।