कुमाऊँ

नैनीताल – तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरी खाकी हर तरफ हुआ भारत माता की जय का उदघोष

हल्द्वानी

 

देशभर में तिरंगा यात्रा चरम पर है और सियासी संगठनों समेत कई निजी संस्थान तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं , इसी कड़ी में अब खाकी भी सड़कों पर तिरंगा लेकर निकल चुकी है और लोगों को देश के तिरंगे झंडे और उस की आन बान शान का संदेश देते हुए रैली निकाल रही है , नैनीताल जिले के हल्द्वानी में उत्तराखंड पुलिस द्वारा एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के नेतृत्व में तिरंगा रैली आयोजित की गई , इस रैली में लगभग 150 पुलिस कर्मियों ने शिरकत की जिसमें सिविल पुलिस के अलावा सीपीयू व फायर सर्विस कर्मियों ने भी प्रतिभाग किया । रैली हल्द्वानी , बनभूलपुरा , काठगोदाम व मुखानी थाना क्षेत्रों से होकर गुजरी ।इस अवसर पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को तिरंगा फहराकर उसे सम्मान देना चाहिए और आजादी के अमृत महोत्सव को मनाना चाहिए ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top